Connect with us

National

निजी अस्पताल चला रहे डॉक्टर को बदमाशो ने फोन कर धमकी दे कर मांगी फिरौती

Published

on

karnal

करनाल जिले के असन्ध इलाके में निजी अस्पताल चला रहे डॉक्टर राजेश व डॉक्टर संदीप को बीते जून माह में बदमाशो ने फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगी थी । इस मामले की जाँच में जुटी सीआईए की टीम ने 5 जुलाई को दल्ली से दो आरोपियों को 15 लाख की फिरोती लेते हुए रंगे हाथों काबू किया था। जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में  पेश किया , रिमांड हासिल किया औऱ तीसरे आरोपी के बारे में खुलासा हुआ। पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाशो से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि असन्ध निवासी दलेर सिंह अमेरिका से इस गिरोह को चला रहा है । डॉक्टरों को फोन कॉल के जरिये धमकाया गया और उनसे फिरोती की रकम तय की गई । पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से फिरौती के रूप में लिए 15 लाख व 27 लाख की नकदी बरामद की है । इनके पास इतना ज्यादा पैसा इक्कठा हो जाता था कि इन्होंने अपनी नोट गिनने वाली मशीन रखी हुई थी, जिसे पुलिस ने बरमाद कर लिया है। जयदीप , पटेल महेंद्र व नवनीत सक्सेना तीनो दलेर के लिए काम कर रहे थे और वसूली की गई रकम हवाला के जरिये पहुचाते थे ।

दलेर जो अमेरिका में बैठकर इस रैकेट का मास्टर माइंड है वो कई आपराधिक वारदातों में शामिल है। पिछले 2 साल अमेरिका में बैठकर फोन की घण्टी बजाकर लोगों को जान से मारने की धमकी देकर अपने साथियों के ज़रिए फिरौती ले रहा था। पुलिस  आरोपियों को रिमांड पर लेगी जिसके बाद अन्य वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है । पुलिस दलेर के रैकेट में शामिल और लोग जो उन्हें सिम कार्ड उपलब्ध करवाते थे , साथ ही साथ  रैकी करने वाले लोगो की तलाश कर रही है । अमेरिका से दलेर की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा ।बहराल देखना ये होगा कि इस मामले में औऱ क्या क्या खुलासे होते हैं।