Connect with us

Hindi

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में 10 लाख परिवार गरीबों की सूची से हुए बाहर

Published

on

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में दर्ज सालाना आय के आधार पर करीब 10 लाख परिवार गरीबों की सूची से बाहर हो गए हैं. यदि कोई पात्र व्यक्ति अपनी पात्रता में परिवर्तन करना चाहता है तो वह अपर उपायुक्त को शपथ पत्र देकर सुधार करवा सकता है। परिवार पहचान संख्या डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में 30 लाख 38 हजार 942 परिवारों की आय एक लाख 80 हजार से कम होने का सत्यापन किया गया है।

इस प्रकार इन परिवारों के कुल एक करोड़ 21 लाख 57 हजार 298 लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति बीपीएल कार्ड बनवाने से वंचित नहीं रहेगा। सभी पात्र परिवारों को बीपीएल श्रेणी के राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापन के आधार पर 9 लाख 60 हजार 235 परिवारों को बीपीएल, एएवाई एवं अन्य की वर्तमान सूची से बाहर कर दिया गया है।