Hindi
सरकारी स्कूल की छात्रा 15 साल की महफूजा पटियाला की डीसी और एसएसपी बनीं

मंगलवार की सुबह 15 साल की महफूजा ने पटियाला के डिप्टी कमिश्नर का पद संभाला और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक
की. वहीं महफूजा ने एसएसपी की कुर्सी पर बैठकर पुलिस के काम की जानकारी ली। इंद्रपुरा गांव में रहने वाले महफूजा के परिवार की बच्ची को देखकर अब खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल बता जा रहा है की कल मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी स्कूल दौरे के दौरान महफूजा ने आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा जताई थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने डीसी व एसएसपी को निर्देश दिए कि बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक दिन उन्हें कुर्सियों पर बिठाकर पूरी जानकारी दें. जिसे आज जिला व पुलिस प्रशासन की और से अमल किया गया है|
