Connect with us

punjab

17 सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखाः विजय इंदर सिंगला

Published

on

vijay inder singla

पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज कहा कि स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों को उनका बनता सम्मान देने के लिए संगरूर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, एस.बी.एस. नगर, तरन तारन, अमृतसर, एस.ए.एस नगर और फ़तेहगढ़ साहिब जिलों के 17 सरकारी स्कूलों का नाम उनके नाम पर रखा गया है। श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय मीटिंग दौरान इन स्कूलों का नाम बदलने का फ़ैसला लिया गया था। इस संबंधी और ज्यादा जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संगरूर जिले के चार स्कूलों के नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखे गए हैं जिनमें सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल धूरा का नाम बदलकर ग़दरी बाबा ठाकुर दास जी सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल धूरा, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धर्मगढ़ का नाम शहीद सिपाही स. मुकुन्द सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धर्मगढ़, सरकारी माध्यमिक स्कूल कलौदी का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी स. बाजा सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छाहड़ का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी हरनाम सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छाहड़ रखा गया है। श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि जालंधर जिले में भी सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल नेहरू गार्डन का नाम स्व. लाला जगत नारायण सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकारी हाई स्कूल कंडाला ज़िला एस.ए.एस नगर का नाम शहीद नायक गज्जण सिंह सरकारी हाई स्कूल कंडाला रखने को मंज़ूरी दी गई है।

इस तरह ज़िला लुधियाना के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल हांस कलां का नाम शहीद उत्तम सिंह हांस सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल हांस कलाँ और लुधियाना जिले के ही सरकारी माध्यमिक स्कूल बद्दोवाल का नाम बदलकर शहीद सिपाही सुखदेव सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल बद्दोवाल रखा गया है। इसी तरह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलेहाना ज़िला पटियाला का नाम स्वतंत्रता सेनानी बंता सिंह धालीवाल सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलेहाना, सरकारी प्राथमिक स्कूल बिलासपुर, ज़िला होशियारपुर का नाम शहीद अमनदीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्कूल बिलासपुर, सरकारी सीनियर सेकंडरी गोबिन्दपुरा ज़िला एस.बी.एस. नगर का नाम देश भक्त मास्टर काबल सिंह मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल गोबिन्दपुरा और एस.बी.एस. नगर के ही सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल गोसल का नाम बदलकर बब्बर दलीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल रखा गया है। इसी तरह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल चोहला साहिब ज़िला तरन तारन का नाम लांस नाइक शहीद शिंगारा सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल चोहला साहिब रखा गया। श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि ज़िला अमृतसर के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल भकना कलां का नाम शहीद गुरसाहिब सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लोपोके अमृतसर का नाम शहीद भाई मेवा सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल लोपोके, सरकारी माध्यमिक स्कूल मौड़े अमृतसर का नाम नामधारी शहीद हाकम सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल मौड़े और फ़तेहगढ़ साहिब जिले के सरकारी हाई स्कूल अजनेर को शहीद तारा सिंह सरकारी हाई स्कूल अजनेर रखा गया है। श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा, “विभिन्न जिलों के कई अन्य स्कूलों का नाम भी शहीदों और स्वतंत्रता संग्रामियों के नाम पर रखा गया है जिन्होंने देश की खातिर अनूठी वीरता का परिचय दिया है।“

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *